कलुंगा विकास परिषद ने स्टेशन मास्टर को सौंपा मांग पत्र
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के कलुंगा रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को कलुंगा विकास परिषद द्वारा स्टेशन मास्टर को...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 31 Mar 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के कलुंगा रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को कलुंगा विकास परिषद द्वारा स्टेशन मास्टर को एक मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें कलुंगा रेलवे स्टेशन पर हटिया पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस ट्रेन, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन और इतवारी टाटा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव देने की मांग की है। साथ ही कहा कि अगर तीस अप्रैल तक ट्रेनों का ठहराव शुरु नहीं हुआ तो कलुंगा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चित कालीन रेल चक्का जाम आन्दोलन किया जायेगा। मांग पत्र सौंपने वालों में बड़ी संख्या में कलुंगा विकास परिषद के साथ साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।