ओपन नेशनल ताइक्वांडो में 13 स्वर्ण, 9 सिल्वर और 7 कांस्य पदक जीते
चक्रधरपुर में 27 से 29 दिसंबर को आयोजित तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड के 34 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर शानदार...

चक्रधरपुर, संवाददाता। तृतीय भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ताइक्वांडों प्रतियोतिा रांची के हरिवंश टाना भगत में 27 से 29 दिसंबर को आयोजित हुई थी। जिसमें पश्चिमी सिंहभूम से चाईबासा और चक्रधरपुर के 34 खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 स्वर्ण, 9 सिल्वर तथा 7 कांस्य पदक जीता। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा, सांतनु महतो, सोहित कुमार, पूनम सोय, सुनहली कुमारी टीम के साथ रांची गए थे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमोद भगेरिया, विजय कुमार दत्ता ने बधाई दी। इन खिलाड़ियों ने जीता पदक : दित्या चौहान, अलीशा कुजूर, अनुष्का मुंडरी, सुशील सुंडी, नैतिक विनोद कुदादा, सुनिता बोबोंगा, शिवांक चौबे, सौरिश महतो, मर्तुम तुबिद, सक्षम कुमार, नैंसी टोपी, स्वेच्छा यादव, हेत्वी दरबार, वेदिका चौबे, अशजीत सावन पूर्ति, वैष्णवी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि अद्विका साहू, सुधामुनी जोंको, खुशी कुमारी गुप्ता, अनमोल पांडे, अदिबा अख्तर, अभिजीत लागुरी, अदिति सुंडी, अंकिता कुमारी, हेत्वी दरबार ने रजत पदक तथा आलिया हेंब्रोम, स्वेच्छा यादव, जैजलिन कौर, हरेंद्र कुमार टुडू, याना सोय, अशजीत सावन पूर्ति, अमन सवैया, नूतन गागराई ने कांस्य पदक जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।