Jharkhand Revival Campaign Meeting Key Demands and Upcoming Protest 15----झारखंड पुनरुत्थान अभियान की हुई बैठक, 7 को देंगे धरना, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsJharkhand Revival Campaign Meeting Key Demands and Upcoming Protest

15----झारखंड पुनरुत्थान अभियान की हुई बैठक, 7 को देंगे धरना

झारखंड पुनरुत्थान अभियान की बैठक चक्रधरपुर में हुई। बैठक में पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने आगामी 7 अक्टूबर को धरना देने की घोषणा की। बैठक में झारखंड सरकार से विभिन्न मांगों जैसे सरकारी नौकरी, भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 6 Oct 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
15----झारखंड पुनरुत्थान अभियान की हुई बैठक, 7 को देंगे धरना

गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन झारखंड पुनरुत्थान अभियान की बैठक झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव के आवास राखा आसनतलिया चक्रधरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता अभियान के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह पुरती ने की। बैठक से पहले पूर्व आईएएस झारखंड के प्रथम महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। उसके बाद चार प्रस्ताव पारित करते हुए चर्चा किया गया। मौके पर पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने कहा कि आगामी 7 अक्टूबर को झारखंड पुनरुत्थान अभियान के तत्वाधान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा के समक्ष धरना दिया जाएगा। धरना के बाद महामहिम राष्ट्रपति को विभिन्न मांग से संबंधित पत्र सौंपा जाएगा।

उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार सारंडा आरक्षित वन क्षेत्र में व्न्य अभयारण स्थापित करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा उन क्षेत्रों के निवासियों के साथ आयोजित सुनवाई से उत्पन्न असमंजस, चिह्नित झारखण्ड आंदोलनकारियों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में नियुक्ति, सीएनटी/एसपीटी की जमीन पर दखल कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और देश के प्रसिद्ध शिक्षाविद् आविष्कारक सोनम वांगचुक को बिना शर्त रिहा करने का मांग शामिल किया जाएगा। बैठक में सन्नी सिंकु,अमृत माझी, शैली शैलेंद्र सिंकु, मंगल सरदार, बिरसा गोप, सहदेव महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।