Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरJharkhand Elections Over 500 Poll Workers Depart for Manoharpur with Tight Security

पहले चरण के मतदान को विशेष ट्रेन से पांच सौ कर्मचारी रवाना

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 500 से अधिक मतदानकर्मी चक्रधरपुर से मनोहरपुर, पोसैता और जराईकेला के लिए रवाना हुए। मतदानकर्मियों को ईवीएम और अन्य सामग्री के साथ सुरक्षा व्यवस्था के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 11 Nov 2024 08:35 PM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को चक्रधरपुर से राउरकेला जाने वाली अनारक्षित विशेष पैसेंजर ट्रेन के जरिए पांच सौ से ज्यादा मतदानकर्मी मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, पोसैता, मनोहरपुर और जराइकेला के लिए रवाना हो गए। मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम और निर्वाचन के पोस्टर कार्ड आदि आनुषंगिक वस्तुओं के साथ मनोहरपुर, पोसैता और जराईकेला के लिए रवाना कर दिया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने 11 से 20 नवंबर तक चलने वाली राउरकेला चक्रधरपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन से रवना किया। इन मतदानकर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चाईबासा से बस से चक्रधरपुर लाया गया। जहां से ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। इस दौरान चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

जिला प्रशासन ने खरीदे 450 टिकट: विधान सभा चुनाव को लेकर आगामी 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से मतदान कर्मियों को बूथों में भेजने के लिए चक्रधरपुर से पोसैता, मनोहरपुर और जेराईकेला स्टेशन के लिए 450 टिकट खरीदे। जिला प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल में इसके लिए आवेदन दिया गया था और आज चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए 450 टिकट खरीदकर मतदान कर्मियों को ईवीएम के साथ भेजा गया। आज चाईबासा जिला प्रशासन और चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय, नगरपरिषद, अनुमंडल अस्पताल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलस्टर पहुंचे मतदानकर्मी: नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाकों के मतदान कर्मियों को सोमवार को चाईबासा से हेलीकॉप्टर द्वारा और ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। सभी मतदान कर्मियों को ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें कलस्टर तक पहुंचाया गया। जहां मतदान कर्मी रात्रि विश्राम करेंगे और आगामी 12 नवंबर को मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा। वहीं कुछ मतदान कर्मियों को मतदान के दिन सुबह सुबह मतदान केन्द्र पहुंचाया जायेगा। मनोहरपुर 55 एसटी के लिए 55 व जगन्नाथपुर 54 एसटी के लिए 34 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को कलस्तर तक पहुंचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें