जांताल पूजा में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवार को चक्रधरपुर पुरानी बस्ती स्थित संजय नदी किनारे सोमवार को क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि को लेकर मां पाउड़ी मंदिर में धूमधाम के साथ जंताल पूजा क

चक्रधरपुर, संवाददाता। सोमवार को चक्रधरपुर पुरानी बस्ती स्थित संजय नदी किनारे सोमवार को क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को लेकर मां पाउड़ी मंदिर में धूमधाम के साथ जंताल पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित देहुरी सुजीत नायक के घर से घट उठाकर राज महल (जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय) लाया गया। यहां महल के मुख्य द्वार एवं पाटपीढ़ा में मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात बाजे-गाजे के साथ घट पुरानीबस्ती मुख्य मार्ग, थाना रोड, सोनुवा रोड होते हुए पाउड़ी मंदिर पहुंचा। घट में तलवार, नए धान का पौधा, नई साड़ी, चुनरी आदि शामिल था। मंदिर पहुंचने के पश्चात संजय नदी किनारे विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
मौके पर ढोल-नगाड़े की गूंज से व्रती एवं श्रद्धालु स्वत: झूमने लगे। संजय नदी से पवित्र जल उठाने के बाद मंदिर लाया गया। घट की राह में श्रद्धालुओं ने लेटकर शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर में देहुरी सुजीत नायक व चेमटा नायक ने क्षेत्र की खुशहाली व शांति के लिए मां पाउड़ी की पूजा की। भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर पाउड़ी मां को बकरे व बत्तख की भी बली चढ़ाया। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा में आसपास क्षेत्र के लोगों के भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि मां पाउड़ी मंदिर में जंताल पूजा के दिन मां को नए चावल से खीर बनाकर भोग चढ़ाया जाता है। इसके बाद पुरानीबस्ती समेत आसपास क्षेत्र में नुआंखाई पर्व मनाया जाता है। वहीं मां पाउड़ी सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खीर-खिचड़ी का वितरण किया गया। मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




