ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरजन अधिकार मंच ने मंत्री और विधायक को सौंपा मांग पत्र

जन अधिकार मंच ने मंत्री और विधायक को सौंपा मांग पत्र

खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंत्री जोबा माझी व चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को अपनी मांगों को लेकर छह सूत्री पत्र...

जन अधिकार मंच ने मंत्री और विधायक को सौंपा मांग पत्र
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 26 Feb 2021 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा व जन अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंत्री जोबा माझी व चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को अपनी मांगों को लेकर छह सूत्री पत्र सौपा। इसमें 16 फरवरी को चाईबासा में आयोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर जिला स्तरीय जन सुनवाई में आये मुद्दों व मांगों पर कार्रवाई करने की अपील की गयी। पत्र में मंच ने बताया कि विगत 16 जनवरी को चाईबासा में आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिले के 12 प्रखंडों की 69 पंचायतों में पेंशन योजना के 1748 आवेदन लंबित हैं। इस दौरान पेंशन योजना को लेकर 951 शिकायतें मिलीं। मंच द्वारा लंबित पेंशन आवेदन के अलावा 951 शिकायतों का जल्द निपटारा करने की मांग की गई। इसके अलावा पेंशन योजना को सार्वभौमिक करने, पेंशन की राशि एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने, पेंशन योजना के लिए आधार संख्या की अनिवार्यता को समाप्त करने, पेंशन योजना के लिए जरूरी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने, बगैर शादीशुदा व शादी के बाद पति से अलग रहने वाली एकल महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना शुरू करने व पेंशन योजना की पात्रता में सुधार करते हुए वृद्धा पेंशन योजना के लिए पुरुषों की उम्र 60 से घटा कर 55 वर्ष करने, महिलाओं उम्र 50 वर्ष करने की मांग की गयी। मांग पत्र सौंपने वालों में संदीप प्रधान, प्यारी देवगम, नागी खालखो, मीना देवी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें