ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरअधूरे शौचालयों का निर्माण का निर्देश

अधूरे शौचालयों का निर्माण का निर्देश

चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड-23 पहुंचे। वहां पर वार्डवासियों से अधूरे शौचालयों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। वार्ड संख्या 23 में करीबन 75 शौचालय...

अधूरे शौचालयों का निर्माण का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 11 Jul 2018 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड-23 पहुंचे। वहां पर वार्डवासियों से अधूरे शौचालयों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। वार्ड संख्या 23 में करीबन 75 शौचालय अधूरे पड़े हैं। साह ने बताया कि सभी 75 लाभुकों को पहली किश्त में 6000 रुपये का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन अब तक उनलोगों ने शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं किया है। पूर्ण शौचालय बनने के बाद दूसरी किश्त की राशि 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रत्येक लाभुक को दे रही है। मौके पर मनोरंजन बोदरा समेत वार्डवासी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें