डीआरएम ने किया एक्सीलेटर निर्माण स्थल का निरीक्षण
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में एक्सीलेटर निर्माण स्थल का निरीक्षण डीआरएम तरुण हुरिया ने किया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य की प्रगति की जाँच की गई। अमृत भारत स्टेशन योजना के...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने शुक्रवार सुबह को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में निर्माण होने वाले एक्सीलेटर स्थल का निरीक्षण किया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 के सीटीआई कार्यालय के सामने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर एक्सीलेटर निर्माण स्थल पर लोहे के एंगल से घेरे गए स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ डीईएन सेंट्रल संतोष कुमार, आईओडब्ल्यु आलम सहित विभागीय अधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में वृहद रुप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस क्रम में रेलवे स्टेशन में नए एफओबी का निर्माण हो चुका है जिसका विधिवत उद्घाटन होना है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण के लिए सड़क चौड़ीकरण, स्वचालित लिफ्ट, प्लेटफार्म का सौंदर्यीकरण का काम जारी है।
द्वितीय प्रवेश द्वृार का कार्य में आई तेजी
नए डीआरएम तरुण हुरिया के पदाभार संभालने के बाद वे लगातार मंडल के स्टेशनों का दौरा कर निर्माण कार्य के गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं। झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर सहित अन्य स्टेशनों का भी दौरा कर रहे हैं। चूंकि डीआरएम तरुण हुरिया एक मैकेनिकल इंजिनियरिंग जिसके फलस्वरुप वे मंडल के वर्कशॉप सहित संबंधित तकनीकि संस्थानों का भ्रमण कर कर्मचारियों से काम में हो रहे परेशानियों की जानकारी ले रहे हैं। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार में हो रहे निर्माण कार्य का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। निकट भविष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संभावित दौरे को लेकर लेकर जीएम और डीआरएम का झारसुगुड़ा-बंडामुंडा-विमलागढ़ और डूमेरता स्टेशन के विकास कार्य की गति का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। स्टेशनों की साफ सफाई से लेकर यात्री सुविधाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।