टीओडी स्पेशल दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन में हुआ विस्तार
रेलवे ने इस्टकोस्ट रेलवे से होकर गुजरने वाली टीओडी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की तिथि विस्तार किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 0283
चक्रधरपुर । रेलवे ने इस्टकोस्ट रेलवे से होकर गुजरने वाली टीओडी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन की तिथि का विस्तार किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर धनबाद टीओडी स्पशेल ट्रेन प्रतिदिन 30 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन 31 दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक कुल 59 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 02831 धनबाद भुवनेश्वर टीओडी स्पेशल प्रतिदिन 31 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन को 1 जनवरी 2025 से 28 फरवरी तक विस्तार किया गया है जो कुल 59 फेरे लगाएगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 08508 विशाखापतनम शालीमार प्रत्येक मंगलवार को 26 नवंबर 2024 तक चलने वाली टीओडी स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2024 से 4 मार्च 2025 तक कुल 13 फेरे लगाएगी वहीं ट्रेन नंबर 08507 शालीमार विशाखापतनम प्रत्येक बुधवार को 27 नवंबर तक चलने वाली टीओडी स्पेशल ट्रेन का 11 दिसंबर 2024 से 5 मार्च 2025 तक विस्तार किया गया है जो कुल 13 फेरे लगाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।