भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 साल हुए पूरा
चक्रधरपुर रेल मंडल में भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के 100 साल पूरे होने पर विभिन्न विभागों में उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के क्रू एंड गार्ड लॉबी, रनिंग रुम और अन्य विभागों में खुशियां...

चक्रधरपुर, संवाददाता। भारतीय रेलवे के विद्युतीकरण के गौरवपूर्ण 100 साल पूरा होने पर चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में उत्सव के तौर पर पालन किया जा रहा है। इस अवसर चक्र धरपुर रेलवे स्टेशन के क्रू एंड गार्ड लॉबी, रनिंग रुम सहित अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र, कर्षण वितरण विभाग में खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र, कर्षण वितरण विभाग में आयोजित सादे समारोह में भारतीय रेलवे विद्युतीकरण के प्रांरभ से लेकर मौजूदा समय तक के ऐतिहासिक उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण वितरण) चक्रधरपुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।