ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुर करिका गांव में ट्रांसफॉमर का उद्घाटन

करिका गांव में ट्रांसफॉमर का उद्घाटन

बंदगांव प्रखंड के सावनिया पंचायत के करिका गांव में शुक्रवार को भाजपा कराईकेला मंडल अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन...


करिका गांव में ट्रांसफॉमर का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 22 Sep 2018 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड के सावनिया पंचायत के करिका गांव में शुक्रवार को भाजपा कराईकेला मंडल अध्यक्ष तीरथ जामुदा ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया। मौके पर नंदलाल मुंडू, लखन मूंडू,चरन मूंडू, सिनु मुंडरी, पौधा मूंडू, बिरसा मूंडू, रंधीर कुमार, अजय कुमार, प्रदीप कुमार मुंडा समेत अन्य उपस्यथित थे। मौके पर तीरथ जामुदा ने कहा कि पिछले चार माह से करिका गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब था। इसकी सूचना मिलने के बाद बंदगांव भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र मछुवा और कराईकेला मंडल अध्यक्ष तीरथ जमुदा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नन्दी की अगुआई में बिजली विभाग के एसई से मुलाकात की और नया ट्रांसफर्मर लगाने को कहा। चार माह बाद बिजली लौटने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें