ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरगोइलकेरा में डीलर को समिति की निगरानी में खाद्यान्न बांटने का निर्देश

गोइलकेरा में डीलर को समिति की निगरानी में खाद्यान्न बांटने का निर्देश

गोइलकेरा प्रखंड सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की ठक हुई। यह बैठक चक्रधरपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी के निर्देश पर सीआई राकेश...

गोइलकेरा में डीलर को समिति की निगरानी में खाद्यान्न बांटने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 04 Aug 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गोइलकेरा प्रखंड सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की ठक हुई। यह बैठक चक्रधरपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी के निर्देश पर सीआई राकेश कुदादा द्वारा बुलाई गई थी। बैठक में सहायक गोदाम प्रबंधक हरेकृष्ण नायक द्वारा डीलरों को कई निर्देश दिए गए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर का सही से संधारण करने, राशन का वितरण निगरानी समिति की देखरेख में करने, वितरण से पूर्व स्टॉक रजिस्टर का गोदाम में भी संधारण कराने का निर्देश दिया गया। कहा कि जिस कार्डधारी का ई पोस मशीन में अंगूठा नहीं ले रहा है उसे अपवाद रजिस्टर के माध्यम से खाद्यान्न देना सुनिश्चित करें। मांह जुलाई, अगस्त व सितंबर का चीनी गोदाम में आ गया है। राशि एनईएफटी के माध्यम से जल्द भेजने पर इसका उठाव किया जा सकता है। एजीएम द्वारा जानकारी दी गई कि धोती व साड़ी का आवंटन प्रखंड में आ गया है। जन वितरण विक्रेता कंप्यूटर से एलॉटमेंट निकालने के बाद पीएच कार्डधारकों के आधार पर इसे प्राप्त कर सकेंगे। पीडीएस दुकानदार बाबूराम मरांडी ने बैठक में टेक्नीशियन की शिकायत की और कहा कि कि कैबरा पंचायत में इंटरनेट की सुविधा नहीं है और उनके ई-पोस मशीन को ऑनलाइन करने से गोइलकेरा 25 किलोमीटर दूर आकर कार्डधारियों का अंगूठा लेना पड़ता है। बैठक में पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इसराफील, अरविंद प्रधान मनसुख गोप, रामचंद्र प्रसाद, रोशन कुमार, ओम प्रकाश, रीता रानी प्रधान, संगीता बोदरा, घासीराम पाड़िया आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें