मनोहरपुर : नशे में धुत्त पति ने की पत्नी की हत्या
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बरंगा पंचायत के गोपीपुर गांव के गढाटोला में पति ने अपनी पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक 35 वर्षीय महिला का
मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बरंगा पंचायत के गोपीपुर गांव के गढाटोला में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक 35 वर्षीय महिला का नाम मुनिया चेरोवा है। घटना घटना बीते मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा, थाना प्रभारी अमित खाखा समेत पुलिस कर्मी दलबल सहित घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी आरोपी पति डोलो चेरोवा को भी गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम हत्यारोपी डोलो चेरोवा व उसकी पत्नी मुनिया दोनों काफी नशे में धुत्त होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से करीब सौ मीटर दूर रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। इस पर आरोपी पति डोलो ने अपनी पत्नी मुनिया को सड़क पर ही पीटने लगा। साथ ही उसके सर को सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उसने मुनिया को सड़क पर घसीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में दोनों किसी तरह अपने घर पहुंचे। अत्यधिक रक्तस्त्राव और ज्यादा चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी सभी को बुधवार की सुबह मिली। घर वालों ने देखा कि मुनिया काफी देर तक सोई हुई है, उसके बाद डोलो जब उसके पास गया तो देखा कि मुनिया की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम में भेजने के साथ आवश्यक कार्रवाई में जुट गई जबकि आरोपी पति डोलो चेरोवा को पुलिस गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पूछताछ में आरोपी डोलो चेरोवा पत्नी से मारपीट करने की बात स्वीकार किया है।
अनाथ हो गए बच्चे : वहीं मुनिया की मौत के बाद उसके बच्चे को देखने वाला कोई नहीं है। घर में एक बूढ़ी दादी है जो काफी वृद्ध और असहाय है। वहीं मुनिया के दो बेटों में से तीन वर्षीय बेटा व छोटा 6 माह के बेटे को देखने वाला अब कोई नहीं है। उसे फिलहाल रिश्तेदार चाचा व गांव के ही एक एक महिला देखभाल के लिए रखी है। जबकि एक बड़ी बेटी दूसरे रिश्तेदार के यहां रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।