ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरलगातार बारिश के कुरुलिया में गिरा घर

लगातार बारिश के कुरुलिया में गिरा घर

पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण चक्रधरपुर की कुरुलिया गांव निवासी...

लगातार बारिश के कुरुलिया में गिरा घर
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 16 Sep 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण चक्रधरपुर की कुरुलिया गांव निवासी उज्जवल प्रधान का छप्पर समेत घर ढह गया। इससे परिवार के समक्ष बरसात में रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर असंगठित कामगार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमित मुखी ने उज्जवल प्रधान के घर जाकर मामले की जानकारी ली। साथ ही अमित मुखी 13 सितंबर की रात हथिया गांव में गिरे घर परमेश्वर प्रधान के भी यहां गये। इसे लेकर अमित मुखी ने चक्रधरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की। जहां बीडीओ ने जांच में पाया कि उज्जवल प्रधान ने पूर्व में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया है, इसे देखते हुये पीड़ित परिवार को आवास देने की बात कहीं। साथ ही अन्य पीड़ितों को तत्काल तिरपाल व अन्य सामाग्री के व्यवस्था के साथ-साथ अंबेडकर आवास योजना के तहत घर निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें