Hindi Day Celebrations Rajbhasha Pakhwada Observed in Chakradharpur Rail Division हिंदी दिवस पर चक्रधरपुर रेल मंडल में शुरू हुआ राजभाषा पखवाड़ा, कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsHindi Day Celebrations Rajbhasha Pakhwada Observed in Chakradharpur Rail Division

हिंदी दिवस पर चक्रधरपुर रेल मंडल में शुरू हुआ राजभाषा पखवाड़ा, कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

चक्रधरपुर रेल मंडल में हिंदी दिवस के अवसर पर 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। डीआरएम तरुण हुरिया ने हिंदी के उपयोग पर जोर दिया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जैसे हिंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 15 Sep 2025 12:54 PM
share Share
Follow Us on
हिंदी दिवस पर चक्रधरपुर रेल मंडल में शुरू हुआ राजभाषा पखवाड़ा, कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल में हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार से 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डीआरएम तरुण हुरिया ने सभी रेल कर्मियों को संदेश जारी कर कार्यलयी कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी के उपयोग पर जोर दिया।राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों, संस्थाओं और विद्यालयों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 16 सितंबर को झारसुगुड़ा रेलवे विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसका विषय होगा “झारसुगुड़ा स्टेशन के 100 गौरवपूर्ण वर्ष”।17 सितंबर को मंडल राजभाषा विभाग में “भारत में संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की भूमिका” अथवा “ऑपरेशन सिंदूर” विषय पर निबंध प्रतियोगिता होगी।

इसी दिन टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।18 सितंबर को हिंदी रेल यात्रा वृतांत लेखन प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रतिभागियों को किसी पर्यटन, सम्मेलन या तीर्थ यात्रा से जुड़े अपने अनुभव लिखने होंगे। इसके अलावा कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बढ़ते प्रयोग से रोजगार पर संभावित प्रभाव विषय पर हिंदी भाषण प्रतियोगिता भी होगी।19 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन में राजभाषा कार्य समिति की बैठक और अन्य कार्यक्रम होंगे। 22 सितंबर को विद्युत लोको शेड, बंडामुंडा में “बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका” अथवा “भारतीय रेलवे का कायाकल्प” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।