रेलवे ओवरब्रिज से ट्रैक पर गिरा हाइवा, चालक जख्मी
चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली बांसपानी रेल खंड में सोमवार सुबह एक हाईवा ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। जिससे हाईवा क्षतिग्रस्त हो गया और

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली-बांसपानी रेल खंड में सोमवार की सुबह एक हाइवा ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा जिससे हाइवा क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक हाइवा बांसपानी रेलवे साइडिंग में लौपा पत्थर पहुंचाने जा रहा था कि जुरुली बांसपानी के बीच रेलवे पोल संख्या 405/3 के पास ब्रिज से नीचे अप लाइन पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए जोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी से राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हाइवा को क्रेन के माध्यम से हटा दिया। करीब डेढ़ बजे मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। बता दें कि इस मार्ग पर सिर्फ मालगाड़ियों का परिचालन होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।