ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसुमंति जाते की मौत के मामले की सुनवाई 16 को

सुमंति जाते की मौत के मामले की सुनवाई 16 को

खून की कमी के कारण मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 अक्तूबर 2019 में हुई सुमंति जाते के मौत के मामले की सुनवाई आगामी 16 अगस्त को राष्ट्रीय...

सुमंति जाते की मौत के मामले की सुनवाई 16 को
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 14 Aug 2022 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

खून की कमी के कारण मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 अक्तूबर 2019 में हुई सुमंति जाते के मौत के मामले की सुनवाई आगामी 16 अगस्त को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा रांची में किया जायेगा। आयोग ने इसके लिए जुडिशल एकेडमी धुर्वा में स्थल निर्धारित किया है। शिकायकर्ता बैरम खान ने कहा कि सुनवाई के बाद सुमंति जाते के परिवार वालों को न्याय मिलने की उम्मीद है। इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली ने झारखंड के चीफ सेक्रेटरी को स्पष्ट आदेश दिया कि सुमंति जाते की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई थी जिसमें हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों के साथ टेक्नीशियन लैब इत्यादि दोषी पाए गए और उस पर आयोग ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था। आदेश उपरांत सुमंति जाते को आयोग के आदेशानुसार ना दो लाख रुपये मिले और ना ही दोषी डॉक्टरों व टेक्नीशियन पर कार्रवाई हुई। बैरम खान ने कहा, इस सुनवाई से एक बार फिर सुमंति जाते के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें