महादेवशाल में हेल्थ कैंप का आयोजन
महादेवशाल धाम स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को राउरकेला कांवरिया संघ की ओर से मनोहरपुर रेल परिसर में भंडारा सह हेल्थ कैंप...
मनोहरपुर। महादेवशाल धाम स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शनिवार को राउरकेला कांवरिया संघ की ओर से मनोहरपुर रेल परिसर में भंडारा सह हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। वहीं ओड़िशा राउरकेला बेदव्यास संगम नदी तट से पवित्र जल लेकर महादेवशाल धाम पैदल जाने वाले कांवरियों की हर वर्ष भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में कांवारियों की सेवा में श्रीश्री शिव महिमा कांवरिया संघ राउरकेला बिसरा रोड संस्था के सौजन्य से मनोहरपुर रेल परिसर में नि:शुल्क भंडारा एवं हेल्थ कैंप लगाकर दवा का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में मुख्य रूप से संस्था के मुख्य संचालनकर्ता सह अध्यक्ष ईश्वर दास मित्तल, सहयोगी यदुनंदन शाह साधु, कमल कौशल, आनंद अग्रवाल, पंकज मूलचंदानी, मोनू सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता मुन्ना, रवी साव, राजेश सेठी, सूरज, जोगेश्वर, महेश आदि महिला सदस्यों समेत धर्मप्रेमियों का सराहनीय योगदान प्राप्त हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।