रफ्तार का कहर: पिकअप वाहन ने युवक को रौंदा, मौत
चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के इतवारी बाजार सेंट्रल बैंक के समीप एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदकर फरार गया जहां घटना स्थल...
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के इतवारी बाजार सेंट्रल बैंक के समीप एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदकर फरार गया जहां घटना स्थल पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल के समीप रामदास ईंट भट्ठा धर्म काटा गली निवासी 18 वर्षीय कुश विश्वकर्मा रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी इतवारी बाजार स्थित मोबाइल दुकान में काम करने गया था। बुधवार की दोपहर करीबन दो बजे वह स्कूटी में सवार होकर भोजन करने घर आ रहा था। इसी दौरान चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन कुश विश्वकर्मा को रौंद दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में युवक का सर को वाहन ने कुचल डाला था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक वाहन को लेकर चाईबासा की ओर फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं अस्पताल में उपस्थित स्थानीय लोगों ने शहर की सीटीवीटी जांच करने की मांग की ताकि वाहन का पता चल सके। बतया जा रहा है कि कुश विश्वकर्मा अपने मामा शिव कुमार विश्वकर्मा के घर में रहता था। उसका पैतृक गांव बिहार के रफीजगंज में हैं। युवक के मामा ने मामले की जानकारी उसके परिजन को दे दी है।