ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरराउरकेला-झारसुगुडा़ होकर चलेगी हटिया बेंगलुरु कैंट स्पेशल ट्रेन

राउरकेला-झारसुगुडा़ होकर चलेगी हटिया बेंगलुरु कैंट स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये हटिया बैंगलुरु कैंट और रांची कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया...

राउरकेला-झारसुगुडा़ होकर चलेगी हटिया बेंगलुरु कैंट  स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 15 Jun 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर हटिया बेंगलुरू कैंट और रांची कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हटिया बेंगलुरू कैंट स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी।

08637 हटिया बेंगलुरू कैंट स्पेशल ट्रेन 19 और 26 जून को हटिया से 18.25 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन 03.15 बजे बेंगलुरू कैंट पहुंचेगी। वापसी में 08638 बेंगलुरू कैंट हटिया स्पेशल ट्रेन 22 और 29 जून को बेंगलुरू से 00.20 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 11.15 बजे हटिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू, चार एसी थ्री, छह स्लीपर और छह जेनरल आरक्षित कोच होंगे।

रेलवे ने 05662/05661 नंबर के साथ रांची कामाख्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो बोकारो-मुरी से होकर रवाना होगी। 02812/ 02811 हटिया-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के भी फेरे बढ़ा दिए हैं। 02812 हटिया एलटीटी पहले हटिया से सिर्फ शुक्रवार को रवाना होती थी, जो अब शुक्रवार और शनिवार 19 से 26 के बीच रवाना होगी। वहीं 02811 एलटीटी हटिया स्पेशल जो पहले रविवार को थी, अब 21 और 28 जून के बीच रविवार और सोमवार को रवाना होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें