ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबंदगांव की नकटी पंचायत में दो नई जगहों पर लगेगी हाट

बंदगांव की नकटी पंचायत में दो नई जगहों पर लगेगी हाट

नकटी पंचायत में दो नये जगहों पर हटा बाजार लगाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक शनिवार को नकटी में हुआ। जहां झामुमो के केंद्रीय सदस्य मिथुन गागराई ने...

बंदगांव की नकटी पंचायत में दो नई जगहों पर लगेगी हाट
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 07 Mar 2021 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नकटी पंचायत में दो नये जगहों पर हटा बाजार लगाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक शनिवार को नकटी में हुआ। जहां झामुमो के केंद्रीय सदस्य मिथुन गागराई ने कहा नकटी डैम में गुरुवार तथा पोंगड़ा चौक में शनिवार को हाट बाजार लगाया जाएगा। इन दोनों जगहों पर हाट बाजार लगाने से लोगों को राशन सामग्री के अलावा ग्रामीण अपने खेतों से उपजे सब्जी, फल आदि की बिक्री कर सकें। उन्हें दूर-दराज के हाट बाजार नहीं जाना पड़ेगा। इससे ग्रामीणों को भाड़ा के साथ-साथ काफी समय की भी बचत होगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को नकटी तथा शुक्रवार को कराईकेला में हाट पहले से ही लगते आ रहा हैं। लेकिन गुरुवार को नकटी डैम एवं शनिवार को पोंगड़ा में हाट बाजार लगेगे तो ग्रामीणों को चक्रधरपुर या अन्य जगहों पर खरीदारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों जगहों पर जो ग्रामीण हाट में अपना सामान बेचेंगे उन्हें 500 रुपये नकद एवं छात्ता देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से गोंडा गागराई, दामु गागराई, कानू गागराई, शिव सांडिल, सुनील लागुरी, दुम्बु बांकिरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें