ट्रेनों के एसी कोच में महिला का पर्स चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
चक्रधरपुर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम में अतर्राज्यीय ट्रेन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर रघु खोसला(40) उत्तर प्रदेश के
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेनों के एसी कोच में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर रघु खोसला (40) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र के खुशहाल पार्क का रहने वाला है। चक्रधरपुर जीआरपी ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। चक्रधरपुर जीआरपी थाना में जीआरपी थाना प्रभारी सुहेल खान, आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह और आरपीएफ उड़न दस्ता के टीम के बलवीर प्रसाद ने संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के सामान चोरी की आरपीएफ टाटा को रेल मदद पोर्टल से जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी द्वारा एक उड़न दस्ता टीम का गठन किया। टीम द्वारा मामले की जांच करते हुये जब टाटा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी खंगाला गया तो एक संदिग्ध की पहचान की गई, जो टाटानगर रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों में बार-बार चढ़ता-उतरता नजर आया और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर घुमता देखा गया। साथ ही एक ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गया और 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पर टाटानगर में चढ़कर राउरकेला की ओर जा रहा था। इसके बाद उड़नदस्ता टीम द्वारा संदिग्ध की खोजबीन करते हुये उसे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा और आरपीएफ पोस्ट में लाकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसने गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री का बैग चोरी करने की बात स्वीकार किया। इसके बाद आरपीएफ ने इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल थाना प्रभारी सुहेल खान को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जिस महिला का सामान ट्रेन में चोरी हुई थी। उक्त महिला द्वारा राउरकेला जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराया गया था। उसे चक्रधरपुर जीआरपी में स्थानांतरन कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है।
यात्रियों को देता था झांसा : ट्रेन में सफर करने के दौरान गिरफ्तार आरोपी रघु खोसला खुद को यात्रियों को कभी पत्रकार तो कभी व्यापारी बनकर झंसा देता था और इसके बाद यात्री से दोस्ती कर लेता था और मौका मिलते ही, वह महिला यात्रियों का बैग लेकर फरार हो जाता था।
राउरकेला के दुकान में करता था आभूषण की बिक्री: गिरफ्तार आरोपी ने टीम के सामने स्वीकार किया है कि वह ट्रेन से महिला यात्रियों का पर्स चोरी करने के बाद उसमें मिले आभूषण को राउरकेला के आभुषण दुकान में बिक्री करता था। रेलवे पुलिस द्वारा आभूषण व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही थी।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 37 से अधिक दर्ज हैं मामले : गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न शहर मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद, इंदौर, विजयवाड़ा सहित जीआरपी में ट्रेन में चोरी के मामले दर्ज हैं। वह ट्रेन में महिलाओं को पर्स चोरी करता था और इसके बाद जब सुरक्षा बलों की दबिश बढ़ती थी तो वह शहर बदल कर नए शहर में चोरी करने चला जाता था। पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ अबतक 37 मामले का पता चला है और अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कैंसर पीड़ित का उड़ाया था पर्स: गिरफ्तार आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से कैंसर पीड़ित महिला यात्री का एसी कोच से पर्स उड़ाया था और ट्रेन की चेन पुलिंग कर उतर गया था और बाद में हावड़ा-अहमदाबाद में अगले शिकार की तलाश में चला गया था। इसी दौरान आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम के हत्थे चढ़ गया।
आरोपी के पास से बरामद सामग्री : गिरफ्तार आरोपी के पास से एक बड़ा पिट्ठू बैग, एक टोपी, दो बड़ा फेस मास्क, नकद 32 सौ रुपये, एक मोबाइल सिम सहित एक नया सिम कार्ड, तीन सिम सहित अन्य सामग्री जब्त किया है। वहीं छापेमारी टीम में जीआरपी के थाना प्रभारी सुहेल खान के आलावा प्रदीप कुमार दूबे, बागुन मुनरी, शिव शंकर राम, विमला सबिना बेक, रवि कुमार, संतोष शंख, दीपक महतो, निर्दोष मुर्मू शामिल थे। वहीं आरपीएफ थाना प्रभारी बिक्रम सिंह के साथ दिलीप कुमार सिंह, बलबीर प्रसाद, महेन्द्र प्रताप यादव, रवि कुमार, सोहन पाल सहित कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।