रेल नगरी बंडामुंडा में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों पर
बंडामुंडा रेलवे नगर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न विभागों द्वारा भव्य पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। 17 सितंबर को रंग-बिरंगी सजावट के साथ पारंपरिक पूजा आयोजित की...

चक्रधरपुर ।रेल नगरी बंडामुंडा में निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोरों से चल रहा है। बंडामुंडा रेलवे के विभिन्न सेक्टरों के संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर विश्वकर्मा पूजा समितियों में चहल-पहल है। रेलवे के विभिन्न संस्थाओं के कमेटियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजा पंडालों को अपने अपने कसौटी में भव्य रुप देने का कवायद शुरु कर दिया गया है। विश्वकर्मा पूजा के लिए अलग पहचान बनाने वाले रेल नगरी बंडामुंडा के देर्जनों पंडालों में 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की रंगबिरंगी विद्युत साज सज्जा से सुसज्जित भव्य और आर्कषक पूजा पंडालों में विधिवत और पारंपारिक पूजा होगी। बंडामुंडा के आईओडब्ल्यु-1, आईओडब्ल्यु-2, पीड्ब्ल्युआई -1 पीडब्ल्युआई-2 और पीडब्ल्युआई डुमेरता, मैकेनिकल विभाग, कैरेज एडं वैगन विभाग, सिगनल एंड टेलीकाम विभाग, बिजली विभाग, टीआरडी, इलेक्ट्रीक विभाग, डीजल शेड, इलेक्ट्रीक शेड, क्रू एंड गार्ड लॉबी. आपरेटिंग विभाग, इलेक्ट्रीक जनरल सहित कई अन्य विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा आयोजित होगी।
बंडामुं़डा के पी डब्ल्युआई-1 विभाग में भव्य काल्पनिक मंदिर रुपी पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा कमेटी के द्वारा पंडाल को भव्य और आकर्षक बनाने की कवायद शुरु कर दिया गया है। बंडामुंडा अंचल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। विश्कर्मा पूजा को पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। आरपीएफ और सिटी पुलिस के अधिकारी बैठके आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरु कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




