सुंदरगढ़ जिले के कोईडा थाना अंतर्गत लालहार्टिंग गांव में सोमवार को पिता की पिटाई से एक बच्ची की मौत हो गई। गुरुवार को सौतेली मां की शिकायत पर पुलिस आरोपी पिता और बच्ची की मां की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कोईडा के लालहर्टिंग गांव में अरुण लखुआ अपनी दो पत्नी और चार वर्षीय बेटी के साथ रहता था। सोमवार को अरुण लखुआ की दोनों पत्नी घर से बाहर गई थी कि इसी दौरान अरुण लखुआ ने अपनी चार वर्षीय बेटी की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसका पैर टूट गया। जब बच्ची की मां घर लौटी तो उसने बच्ची को खून से सनी हुई देखकर इलाज के लिए कोईडा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी इलाज के बाद राउरकेला रेफर कर दिया। बच्ची की मां और अरुण लाखुआ बच्ची को लेकर राउरकेला पहुंचा जहां सेक्टर-6 स्थित घर में रखा था इसी दौरान बच्ची की बुधवार को मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद वह उसे सेक्टर-6 बस्ती के पहाड़ पर दफनाने का प्रयास कर रहा था कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले अरुण लखुआ और उसकी दूसरी पत्नी मौके से फरार हो गई। पुलिस शव को जब्त कर थाना ले आयी। गुरुवार को अरुण लखुआ की पहली पत्नी गीता लखुआ ने कोईडा थाना में मामला दर्ज करायी। पुलिस बच्ची के शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दोनों आरोपी की तलाश कर रही है। इस संबंध में कोईडा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
अगली स्टोरी