ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरसात एक्सप्रेस ट्रेनों में फिर से शुरू होगी जेनरल टिकट की सुविधा

सात एक्सप्रेस ट्रेनों में फिर से शुरू होगी जेनरल टिकट की सुविधा

मई और जून महीने में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल टिकट से यात्रा आरंभ हो रही है। इन ट्रेनों के लिए टिकट यूटीएस...

सात एक्सप्रेस ट्रेनों में फिर से शुरू होगी जेनरल टिकट की सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 17 May 2022 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। मई और जून महीने में चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल टिकट से यात्रा आरंभ हो रही है। इन ट्रेनों के लिए टिकट यूटीएस काउंटर से टिकट मिलना शुरू हो जायेगा।

24 मई से ट्रेन नंबर 22858 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा शुरू होगी। 31 मई से ट्रेन नंबर 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस, 08 जून से ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग,17 जून से ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 26 जून से ट्रेन नंबर 12876 आनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस और 28 जून से ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। कोरोना काल में इन ट्रेनों में यात्रा के लिए आरक्षण अनिवार्य कर दिया गया था। कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद ट्रेनों में फिर से जेनरल टिकट की सुविधा शुरू होने जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें