ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशहरी जलापूर्ति योजना को लेकर आमसभा आज

शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर आमसभा आज

पनसुवां हाट परिसर में बुधवार को आम सभा होगी। इसमें शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पनसुवां डैम में इन टेक वेल बनाने को लेकर चर्चा...

शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर आमसभा आज
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरTue, 07 Jul 2020 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

पनसुवां हाट परिसर में बुधवार को आम सभा होगी। इसमें शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पनसुवां डैम में इन टेक वेल बनाने को लेकर चर्चा होगी। यह जानकारी बीडीओ सह सीओ समीर कच्छप ने दी। उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पनसुवां डैम में इनटेक वेल का निर्माण किया जाना है। आम सभा में विभाग के अधिकारी, निर्माण कार्य कर रही जुस्को कंपनी के अधिकारी के अलावा पोड़ाहाट पंचायत, बोयकेड़ा पंचायत, लोजों पचायत के मुखिया व कई गांवों के मुंडा-मानकी उपस्थित होंगे। शहरी जलापूर्ति योजना का होता रहा है विरोध सोनुवा के पनसुवां डैम से चक्रधरपुर शहर को जलापूर्ति करने के नाम पर मानकी-मुंडा विरोध करते रहे हैं। जलापूर्ति योजना को रद्द करने की मांग को लेकर मानकी-मुंडा संघ के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में बुधवार को होने वाली आमसभा में हंगामा की आशंका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें