Gandhi Jayanti Football Tournament Dipa FC Emerges Victorious in Kudmi Society Event गांधी जयंती के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGandhi Jayanti Football Tournament Dipa FC Emerges Victorious in Kudmi Society Event

गांधी जयंती के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर कुड़मी समाज द्वारा सोनुवा प्रखंड में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्यामधन ने किया। फाइनल मैच में डिपा एफसी ने रॉयबू एफसी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 4 Oct 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
गांधी जयंती के मौके पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

सोनुवा।गांधी जयंती के मौके पर कुड़मी समाज द्वारा सोनुवा प्रखंड के पोड़ाहाट राजा बीर अर्जुन सिंह मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता बुधवार को समाजसेवी श्यामधन के द्वारा शुभारंभ किया गया था। जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सह आंदोलनकारी अमित महतो शामिल हुए। कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला डिपा एफसी और रॉयबू एफसी के बीच खेला गया। जिसमें डिपा एफसी ने रॉयबू एफसी को हराकर विजेता बना। मौके पर अतिथियों ने कहा कि जिले में फुटबॉल खेल को लेकर कोई भी अच्छा व्यवस्थित स्टेडियम नहीं हैं।

इसलिए फुटबॉल क्लब और अच्छा ट्रेनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। अमित महतो ने जल्द फुटबॉल क्लब बनाने और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने की बात कही। मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम और उप विजेता को पुरस्कृत किया। जिसमें विजेता डिपा एफसी टीम को प्रथम प्राइज 40 हजार रुपए, रॉयबू एफसी के टीम को दूसरा प्राइज 27 हजार रुपए, रेगडबेड़ा की टीम तीसरा प्राइज 15 हजार रुपए और चौथा प्राइज 10 हजार रुपए त्रिनाथ बाबा धड़कीडीह की टीम को दिया गया। मौके पर कुड़मी समाज के जय ग्राम युवा संघ पोड़ाहाट के पदाधिकारी कर्मवीर, जुगी, राजु, दिलबर महतो और संजय रजक के साथ सभी समाज के सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।