मधुसूदन स्कूल परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
चक्रधरपुर में देवकमल और देवनिका हॉस्पिटल्स के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर मधुसूदन स्कूल परिसर में सुबह 10 से 2 बजे तक चलेगा, जिसमें...

चक्रधरपुर। देवकमल एवम देवनिका हॉस्पिटल्स रांची, भगेरिया फाउंडेशन एवं कोड़ाह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर मधुसूदन स्कूल परिसर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। शिविर में प्लास्टिक सर्जरी में खास तौर से कटे होठ तालू, जलने (बर्निंग) के बाद जो विकृति होती है एवं हाथी पैर जैसे कठिन रोगियों की समस्याओं का समाधान रांची के प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अनंत सिन्हा स्वयं अवलोकन करेंगे। इसके अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम भी इस शिविर में रोगियों का इलाज करेंगे।
शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर सेवा का लाभ लेने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




