एनआई वर्क के कारण चार ट्रेनें होगी शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में मालीगुरा-छत्रीपुट सेक्शन के बीच रेल पटरी के दोहरीकरण के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जायेंगे। इस कार्य को लेकर...
चक्रधरपुर, संवाददाता। ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन में मालीगुरा-छत्रीपुट सेक्शन के बीच रेल पटरी के दोहरीकरण के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जायेंगे। इसे लेकर रेलवे ने चार ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। रेलवे ने 17 मार्च से 23 मार्च तक ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाने का आदेश जारी किया है।
शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की गयी ट्रेनें
-17 से 21 मार्च तक राउरकेला से खुलने वाली 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस का सफ़र कोरापुट में ही समाप्त हो जायेगा। इस ट्रेन का परिचालन कोरापुट और जगदलपुर के बीच रद्द रहेगा।
-18 से 22 मार्च तक ट्रेन संख्या 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस जगदलपुर के बजाये कोरापुट से खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन जगदलपुर और कोरापुट के बीच रद्द रहेगा।
-17 से 21 मार्च तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस का सफ़र कोरापुट में ही समाप्त हो जायेगा। इस ट्रेन का परिचालन कोरापुट और जगदलपुर के बीच रद्द रहेगा।
-19 से 23 मार्च तक ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जगदलपुर के बजाये कोरापुट से खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन जगदलपुर और कोरापुट के बीच रद्द रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।