Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsForest Department Seizes Large Quantity of Illegal Sal Wood in Bandgaon West Singhbhum
वन विभाग ने जब्त किया भारी मात्रा में साल का लकड़ी
बंदगांव में वन विभाग ने भारी मात्रा में साल की लकड़ी जब्त की है। कांडीयांग गांव के पास 60 से 65 साल के बोटा को नियमों के खिलाफ काटकर इकट्ठा किया गया था। रेंजर ललन उरांव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 28 Jan 2025 11:47 PM

बंदगांव, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव टेबो घाटी क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में साल का लकड़ी जब्त किया है। वन विभाग ने कांडीयांग गांव के पास 60 से 65 साल के बोटा को जब्त किया है। वन विभाग के मुताबिक इन साल के लकड़ियों को यहां एक रैयत के जमीन पर स्थित साल के पेड़ों को नियम के विरुद्ध काटकर दूसरे जगह भेजने के लिए जमा कर रखा गया था। इसकी सूचना मिलने पर सोंगरा वन प्रक्षेत्र के रेंजर ललन उरांव के नेतृत्व में मंगलवार को वनकर्मियों ने जब्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।