ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमुडियादल व सानगीसाई गांव में पांच सोलर जलमीनार अधूरा, पेयजल के लिए दिक्कत

मुडियादल व सानगीसाई गांव में पांच सोलर जलमीनार अधूरा, पेयजल के लिए दिक्कत

चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत के मुडियादल व सानगीसाई गांव में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हैं। जबकि नल जल योजना लाखों रुपये...

मुडियादल व सानगीसाई गांव में पांच सोलर जलमीनार अधूरा, पेयजल के लिए दिक्कत
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 10 Jun 2023 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता

चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत के मुडियादल व सानगीसाई गांव में नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हैं। जबकि नल जल योजना लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया हैं। मुडियादल व सानगीसाई गांव में पांच जलमीनार अधूरा है। जलमीनार में लगे कई स्टाटर मशीन जले, तो कई में सोलर प्लेट तक लगाया गया नहीं है। जिस कारण ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्व विधायक शशि भूषण सामड गांव पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मुडियादल व सानगीसाई गांव में हिंदु दोगों, सानगी दोगों, मालटु दोगों, सुनिया जोंकों, बाबूराम दोगों घर के समीप नल जल योजना के तहत सोलर जल मीनार लगाया गया है। परंतु सभी जलमीनार अधूरा है। इतना ही नहीं सभी जल मीनार में सोलर प्लेट भी उल्टा दिशा में लगा दिया गया है। कई स्टाटर मशीन जल चुके हैं। पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीणों के समक्ष जल संकट उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि 200 के जगह 120 से 150 फीट बोरिंग में खुदाई की जा रही है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को कितना दिन तक मिल सकता है। वहीं पानी टंकी निर्माण कार्य भी अधूरा है। अधूरे पानी टंकी का निर्माण कर संवेदक द्वारा सप्लाई पानी दिया जा रहा है। जिस कारण एक सप्ताह से डेढ़ माह के बीच सोलर जलमीनार में लगे मशीन खराब हो रहा है। मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि नल जल योजना के तहत घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखे हैं। जिसमें लाखों करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है, लेकिन सभी जल मीनार को अधूरा छोड़ कर संवेदक राशि का निकासी कर चुका है। जिससे ग्रामीण पुराने चापाकल से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लेकिन नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा हैं। मौके पर जयमाता दोगों, अंजू दोगों, मीना दोगों, सूर्य दोगों, पालो गागराई, शुकुरमुनि जोंकों, गुरुवारी दोगों, नानीका गागराई, मिनोती जोंकों, सिरके गागराई, सुनीया जोंकों, सिंगराय जोंकों, मनोज दोगों, श्याम दोगों, अनिल दोगों समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अभी ट्रायल चल रहा हैं अक्टूबर में होगा काम पूर्ण :

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने कहा कि सानगीसाई एवं मुडियादल में में पांच सोलर जलमीनार लगा रहा हैं। कार्य प्रगति पर हैं। संवेदक द्वारा ट्रायल किया जा रहा हैं। अक्टूबर माह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों को नियमित रूप से पेयजल की सुविधा मिलेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें