मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, आधे घंटे बंद रहा रेलवे क्रॉसिंग
गोईलकेरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से ट्रेन रोक दी गई। इससे गोईलकेरा-चाईबासा मार्ग पर आधे घंटे तक सड़क यातायात बाधित रहा। घटना सुबह 9.55 बजे हुई, जब रेलकर्मियों ने इंजन के नीचे धुंआ...

गोईलकेरा, संवाददाता। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के इंजन के निचले हिस्से में आग लगने के बाद ट्रेन रोक दी गई। गोईलकेरा के लेवल क्रॉसिंग में ट्रेन के रुकते ही फाटक आधे घंटे तक बंद रहा। इससे गोईलकेरा-चाईबासा मार्ग पर सड़क यातायात बाधित रही। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.55 बजे डाउन लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या एचएल-बीसीएन बीएक्सजे के गोईलकेरा पहुंचते ही चलती गाड़ी में रेलकर्मियों ने आगे से दूसरे नंबर की इंजन के नीचे आग और धुंआ उठते देखा। तुरंत इसकी सूचना गार्ड और क्रू मेंबर को दी गई। इसके बाद चालक दल ने मालगाड़ी को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक दिया। गार्ड ने इंजन की जांच की और उसे बंद करवा दिया। मालगाड़ी को अगले और बैकिंग इंजन के सहारे आगे बढ़ाया गया। इसके बाद करीब 10.22 बजे रेलवे क्रॉसिंग से आवागमन शुरू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।