किसानों को योजनाओं की मिली जानकारी

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जहां विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के अलावे जेएसएलपीएस के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक फुदन...

किसानों को योजनाओं की मिली जानकारी
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 8 Feb 2020 07:10 PM
हमें फॉलो करें

चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। जहां विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के अलावे जेएसएलपीएस के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक फुदन मुर्मू ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। मौके पर उन्होंने कहा कि लोन व सिंचाई योजना में मिलने वाले सब्सिडी में सहयोग पहुंचाया जाए। कहा कि सिंचाई योजना जेएसएलपीएस के माध्यम से 25 डिसमिल जमीन पर खेती करने पर किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य लोन के लिए आवेदन किये अधूरे फार्म को जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अलावे प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराएं ताकि केसीसी लोन उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर बीडीओ रामनारायण सिंह, आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी राज रतन, एचडीएफसी बैंक के अधिकारी किशोर अग्रवाल, कैनरा बैंक से सुनील कुमार के अलावे विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें