ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरकिसान का बेटा जिले में कॉमर्स का थर्ड टॉपर, बैंकिंग सेवा में जाने का लक्ष्य

किसान का बेटा जिले में कॉमर्स का थर्ड टॉपर, बैंकिंग सेवा में जाने का लक्ष्य

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के सीरजांग गांव निवासी किसान जेवियर संडी पूर्ति...

किसान का बेटा जिले में कॉमर्स का थर्ड टॉपर, बैंकिंग सेवा में जाने का लक्ष्य
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 31 Jul 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के सीरजांग गांव निवासी किसान जेवियर संडी पूर्ति का पुत्र रंजीत संडी पूर्ति कॉमर्स में जिला थर्ड टॉपर बना। रंजीत संडी पूर्ति बिरसा भगवान राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय बंदगांव से इंटर कॉमर्स की परीक्षा दिया था। जहां उसने परीक्षा में 450 अंक लाकर जिला का थर्ड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया हैं। रंजीत संडी पूर्ति ने बताया कि उसके पिता गांव में खेतीबाड़ी कर उसे पढ़ाई कराया। उसने अपनी पढ़ाई का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया हैं। उसने बताया कि वह आगे की पढ़ाई खूंटी बीकॉम करेगा। उसके बाद वह बैंक में नौकरी करने का लक्ष्य रखा हैं। वहीं जिला थर्ड टॉपर होने पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी हर्ष व्यक्त किया हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें