Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsFarewell Ceremony for Senior Section Engineer Anwar Hussain at Chakradharpur Railway Division
सेवानिवृत्त कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दी गई विदाई

सेवानिवृत्त कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दी गई विदाई

संक्षेप: चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्थित एक्सचेंज यार्ड में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनवर हुसैन को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी।...

Mon, 28 July 2025 05:49 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुर
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्थित एक्सचेंज यार्ड स्थित कैरेज एंड वैगन विभाग में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनवर हुसैन को सेवानिवृत होने से पहले विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दीगई। कार्यस्थल पर ही कर्मचारियों ने एसएसई को फूल माला पहना कर विदाई दी। इसके बाद रेलवे इंस्टीच्यूटंडामुंडा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह चक्रधरपुर रेल मंडल के कोऑडिनेटर जहांगीर हक समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे। इस दौरान जहांगीर हक ने एसएसई को शाल ओढ़ा कर व गुलदस्ता भेंट किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौके पर जहांगीर हक ने कहा अनवर हुसैन खान बहुत ही सरल स्वभाव के प्रति जाने जाते हैं, उन्होंने अपने अधीनस्त कर्मचारियों को कभी बेबजह परेशान नहीं किया, जिस कारण उनकीकाफी लोकप्रियता रही। यह बजह है कि उनके सेवनिवृत होने पर कर्मचारियों में खुशी और गम दोनो है। बता दे कि अनवर हुसैन खान 31 जुलाई को सेवानिवृत होंगे। मौकेपर एसएसई के एस राव, डी एस राव, सम्भु कुमार, दमयंती सुना समेत कई मौजूद थे।