
सेवानिवृत्त कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दी गई विदाई
संक्षेप: चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्थित एक्सचेंज यार्ड में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनवर हुसैन को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर विदाई दी।...
चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा स्थित एक्सचेंज यार्ड स्थित कैरेज एंड वैगन विभाग में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनवर हुसैन को सेवानिवृत होने से पहले विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दीगई। कार्यस्थल पर ही कर्मचारियों ने एसएसई को फूल माला पहना कर विदाई दी। इसके बाद रेलवे इंस्टीच्यूटंडामुंडा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सह चक्रधरपुर रेल मंडल के कोऑडिनेटर जहांगीर हक समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे। इस दौरान जहांगीर हक ने एसएसई को शाल ओढ़ा कर व गुलदस्ता भेंट किया।

मौके पर जहांगीर हक ने कहा अनवर हुसैन खान बहुत ही सरल स्वभाव के प्रति जाने जाते हैं, उन्होंने अपने अधीनस्त कर्मचारियों को कभी बेबजह परेशान नहीं किया, जिस कारण उनकीकाफी लोकप्रियता रही। यह बजह है कि उनके सेवनिवृत होने पर कर्मचारियों में खुशी और गम दोनो है। बता दे कि अनवर हुसैन खान 31 जुलाई को सेवानिवृत होंगे। मौकेपर एसएसई के एस राव, डी एस राव, सम्भु कुमार, दमयंती सुना समेत कई मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




