आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव चक्रधरपुर के दो सेवानिवृत शिक्षिकाओंको दी गई विदाई
चक्रधरपुर के आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव में विज्ञान शिक्षिका उपालेन तिरु और सहायक अध्यापिका मादे बाखला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बीईईओ तपन कुमार सतपति और...
चक्रधरपुर।आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव चक्रधरपुर में विज्ञान शिक्षिका उपालेन तिरु तथा सहायक अध्यापिका मादे बाखला को सेवानिवृति के बाद विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। दोनो शिक्षिकाए एक ही दिन सेवानिवृत हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि बीईईओ तपन कुमार सतपति, विशिष्ट अतिथि बीपीओ पवन कुमार सिंह,बलराज कपूर उपस्थित थे। सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो ने बुके देकर स्वागत किए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा उपालन मैडम को शॉल ओढ़ाकर समानित किए तथा बीपीओ के द्वारा मादे बाखला को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए।दोनो शिक्षिकाओं को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा बुके देकर सम्मानित किए। विद्यालय के शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने माला तथा बुके देकर सम्मानित किए। विद्यालय के पूर्व छात्र/ छात्राओ ने भी दोनों शिक्षिकाओं को माला पहनाकर ,बुके भेंट कर तथा उपहार देकर सम्मानित किए। विधालय के छात्र/छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने मिलकर विदाई गीत प्रस्तुत किए।सुलोचना मैडम तथा कविता मैडम के द्वारा सम्मान पत्र पढ़कर दोनो को भेट किए।इसके बाद विद्यालय परिवार की और से दोनो शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा दोनो को लॉर्ड जीसस तथा भगवान गणेश का स्टेच्यू भेंट किए।बाल संसद, जल सेना,इको क्लब के सदस्य तथा माता समिति के सदस्यों ने भी उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन अशरफ अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन सरोजिनी डोधराय ने की।इस समारोह में समिति के सदस्य , विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।