सेवानिवृत्त 92 रेलकर्मियों को कल की जायेगी विदाई
चक्रधरपुर रेलवे मंडल के 92 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 31 जनवरी को विदाई समारोह में विदाई दी जाएगी। मुख्य अतिथि डीआरएम तरुण हुरिया होंगे। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने अनुभव साझा करेंगे और...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 92 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 31 जनवरी को स्थानीय महात्मा गांधी सभागार में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में विदाई दी जाएगी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया शामिल होकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई देंगे। सभी कर्मचारी चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर आदित्यपुर, सीनी, झारसुगुड़ा इत्यादि स्टेशनों के विभिन्न विभाग के हैं। सेवनिवृत्त कर्मचारियों के विदाई में कर्मचारी अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा करेंगे। इस अवसर पर समारोह में अन्यों में सी डीपीओ, एपीओ, कल्याण विभाग, सेटेलमेंट विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिवार वर्ग शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।