ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरमिट्टी की जांच कर विशेषज्ञों ने बताई गुणवत्ता

मिट्टी की जांच कर विशेषज्ञों ने बताई गुणवत्ता

कृषि विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को गुदड़ी प्रखण्ड के डूरा गाँव में 76 किसानों को सॉएल हेल्थ कार्ड वितरण किया गया। बीडीओ सुनील वर्मा और बीटीएम बिरसा तिग्गा द्वारा किसानों को सॉएल...

मिट्टी की जांच कर विशेषज्ञों ने बताई गुणवत्ता
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 05 Feb 2020 02:08 AM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को गुदड़ी प्रखंड के डूरा गांव में 76 किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड बांटे गए। बीडीओ सुनील वर्मा और बीटीएम बिरसा तिग्गा की मौजूदगी में मंगलवार को किसानों के बीच सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर कृषि विभाग के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक बिरसा तिग्गा ने बताया कि सॉयल हेल्थ कार्ड से किसानों को खेती में सहायता मिलेगा। बता दें, खेतों से मिट्टी का नमूना लेकर लैब में इसकी गुणवत्ता की जांच कर सॉयल हेल्थ कार्ड बनाया गया है। इससे किसानों को मिट्टी की गुणवत्ता की जानकारी मिलेगी। खेती के दौरान किसान जांच के आधार पर खाद और उर्वरक का प्रयोग कर सकेंगे। इससे खेतों की पैदावार बढ़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें