महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेगी तो समाज सशक्त बनेगा: जगत माझी
गोइलकेरा में, झारखंड स्टेट लाइलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा दो महिला समूहों को ट्रैक्टर और छोटा हाथी वितरित किया गया। विधायक जगत माझी ने 50 फीसदी सब्सिडी पर यह सहायता दी, जिससे महिलाएं स्वरोजगार कर...
गोइलकेरा।झारखंड स्टेट लाइलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसलपीएस) से जुड़ी गोइलकेरा प्रखंड के दो महिला समूहों के बीच ट्रैक्टर और छोटा यात्री वाहन(छोटा हाथी) का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दौरान विधायक जगत माझी ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह गोटाम्बा को छोटा हाथी और सरना महिला स्वयं सहायता समूह कोनैना को ट्रैक्टर का चाबी सौंपा। योजना के तहत महिला समूहों को 50 फीसदी सब्सिडी पर स्वरोजगार के लिए ट्रैक्टर और छोटा हाथी वाहन उपलब्ध कराया गया। इसके संचालन से महिला समूह स्वरोजगार करेंगी। चाबी सौंपने के बाद विधायक जगत माझी ने योजना की प्रशंसा करते हुए कहा इसे सरकार की बेहतरीन पहल बताया।
विधायक ने महिला समूह की सदस्यों से कहा आपस में समन्वय स्थापित वाहनों का संचालन करें, ताकि आपकी आय में वृद्धि हो। विधायक ने कहा महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेगी तो समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने सदस्यों से कहा स्वरोजगार को लेकर उनके सहयोग की जहां भी आवश्यकता होगी वह खड़े रहेंगे। महिला समूह की सदस्यों ने भी आश्वस्त किया कि वह लोग वैध तरीके से वाहनों का संचालन करेंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सकें। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुमताज आलम, विवेक अनुज मुंडा, रासबिहारी, गीता गागराई, मंजू कायम, रासमनी हस्सा समेत काफी संख्या में महिला समूह की सदस्य उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




