ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरआचार संहिता उल्लंघन मामले में शिक्षकों को शोकॉज

आचार संहिता उल्लंघन मामले में शिक्षकों को शोकॉज

गोईलकेरा के प्राथमिक विद्यालय कायदा में आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रधान शिक्षक को शोकॉज किया...

आचार संहिता उल्लंघन मामले में शिक्षकों को शोकॉज
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 23 Mar 2019 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

गोईलकेरा के प्राथमिक विद्यालय कायदा में आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के प्रधान शिक्षक को शोकॉज किया है। वहीं, सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय आचु में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आने के बाद वहां के प्रधान शिक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीईओ ने पूछा है कि 10 मार्च से चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता प्रभावी है, इसके बावजूद कैसे दोनों स्कूलों में मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले पोस्टर दीवारों पर लगे हुए हैं। शोकॉज किए जाते ही स्कूलों से पोस्टरों को हटा लिया गया है। मालूम हो कि आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित खबर पिछले 20 मार्च को अखबारों में प्रकाशित की गई थी। इसके बाद इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने स्तर से कार्रवाई की और पोस्टरों को स्कूलों से हटाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें