Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDRM Tarun Huriya Inspects Dumerta-Bimalgarh-Barsuan Rail Section in Chakradharpur

डीआरएम ने किया डूमेरता-विमलागढ़ रेल खंड का निरीक्षण

चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को डूमेरता बिमलागढ़ बरसुआं रेल खंड का दौरा किया। उन्होंने सिग्नल सिस्टम, ट्रैक और रनिंग रूम की सुविधाओं का निरीक्षण किया। लोको पायलटों के भोजन और टॉयलेट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 15 Jan 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को डूमेरता बिमलागढ़ बरसुआं रेल खंड का दौरा किया। वे आज रेल मंडल के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ लाइट गुड्स स्पेशल वाहन से राउरकेला पहुंचे। राउरकेला से वे अधिकारियों के साथ डूमेरता पहुंचे। उन्होंने डूमेरता रेलवे स्टेशन के सिग्नल सिस्टम, ट्रैक का जायजा लिया। इसके पश्चात वे डूमेरता के रंनिग रूम पहुंचे। रनिंग रूम में लोको पायलटों को दिए जाने वाले सुविधाओं का जायजा लिया। रनिंग के भोजन, टायलेट सहित भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। इसके बाद रनिंग रूम परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस रेलखंड के पाटासाही, बरसुंवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बरसुंवा के प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, स्टेशन मास्टर कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। स्टेशनों में कर्मचारियों के कार्यशैली का निरीक्षण कर उनसे पूछताछ की। स्टेशनों में मैकेनिकल विभाग के द्वारा किए जा रहे तकनीकी कार्यों के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ की। इस अवसर पर सीनियर डीईएन संतोष कुमार, एईएन रांजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें