DRM Tarun Huria Takes Strong Action Against Illegal Occupants of Railway Quarters डीआरएम ने मांगी मंडल के स्टेशनों के अवैध कब्जा किए क्वार्टरों की सूची, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDRM Tarun Huria Takes Strong Action Against Illegal Occupants of Railway Quarters

डीआरएम ने मांगी मंडल के स्टेशनों के अवैध कब्जा किए क्वार्टरों की सूची

चकधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने अवैध रूप से क्वार्टर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कर्मचारियों को एलाट किए गए क्वार्टरों की सूची मांगी है। अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 21 March 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
डीआरएम ने मांगी मंडल के स्टेशनों के अवैध कब्जा किए क्वार्टरों की सूची

चकधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने अवैध रुप से क्वार्टर कब्जा करने वालों पर सख्त तेवर अपनाया है। डीआरएम ने रेल मंडल के चक्रधरपुर, राउरकेला, बंडामुंडा,, झारसुगुड़ा , टाटानगर, चाईबासा और डांगुआपोशी के क्वार्टर कमेटी को निर्देश जारी कर कर्मचारियों को एलाट किए क्वार्टरों सूची देनेको कहा है। डीआरएम ने अवैध रुप से कब्जा किए गए क्वार्टरों की सूची भी मांगी है। विदित हो कि इन स्टेशनों के सैकड़ो रेलवे क्वार्टर अवैध रुप से कब्जा किया गया है। बंडामुंडा चक्रधरपुर के दर्जनों क्वार्टरों में गैर रेलवे कर्मचारी अवैध रुप से रह रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम ने क्वार्टरों का अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए अपना सख्त दिखाया है। कुछ महीना पहले टाटानगर में लगभग 2 हजार से ज्यादा अवैध कब्जा किए गए क्वार्टरों की सूची जारी की गई थी तथा उसे खाली कराने का प्रक्रिया शुरु किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।