DRM Tarun Huria Inspects Railway Stations in Chakradharpur Under Amrit Bharat Station Scheme साइडिंग में होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करें : डीआरएम, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDRM Tarun Huria Inspects Railway Stations in Chakradharpur Under Amrit Bharat Station Scheme

साइडिंग में होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करें : डीआरएम

चक्रधरपुर के डीआरएम तरु ण हुरिया रविवार रात को गुआ किरीबुरु मेघाहातुबुरु का दौरा किया। इस दौरान वे इन स्टेशनों में चल रहे अमृत भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 2 Sep 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
साइडिंग में होने वाली समस्याओं का जल्द समाधान करें : डीआरएम

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया रविवार रात को गुवा, किरीबुरू, मेघाहातुबुरू का दौरा किया। इस दौरान वे इन स्टेशनों में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण और गतिशक्ति योजना के अंतगर्त रेलवे यार्ड का निरीक्षण किया। डीआरएम सुबह गुवा रेलवे स्टेशन का दौरा किया यहां चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ गुवा यार्ड और साइडिंग का जायजा लिया। इसके पश्चात वे लोडिंग से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। डीआरएम सड़क मार्ग से ही बड़ाजामदा और बडबिल रेलवे स्टेशन का दौरा किया। बड़बिल में बन रहे प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 के कार्य का जायजा लिया।

इसके पश्चात बड़बिल स्टेशन के नई बिल्डिंग गति शक्ति के अंतर्गत बन रहे एप्रोच रोड, प्रस्तावित वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम का जायजा लिया। बड़बिल यार्ड के प्रगति का जायजा लिया। डीआरएम अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल से सीनियर डीसीएम व अन्य अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से गुवा पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। इसके पश्चात वे रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जामदा, बड़बिल साइडिंग क्षेत्रों में माल लदान में हो रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली और साइडिंग में होने वाली समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान कई साइडिंग अंचल के पास रहने वाले बस्तीवासियों के द्वारा बस्ती खाली करने के रेलवे के द्वारा जारी फरमान के खिलाफ डीआरएम से शिकायत की। डीआरएम ने बस्ती वासियों की समस्याएं सुनी और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। अपराह्न में डीआरएम अधिकारियों के साथ बड़ाजामदा पहुंचे एवं रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान वे बड़ा जामदा रेलवे साइडिंग का जायजा लिया। साईिडंग के विस्तार के लिए रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन व क्रू एंड गार्ड लॉबी का लिया जायजा : डीआरएम तरुण हुरिया ने सोमवार शाम को डांगुवापोसी पहुंचे एवं यहां चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यो का जायजा लिया। स्टेशन मास्टर कार्यालय बिल्डिंग एवं क्रू एडं गार्ड लॉबी का निरीक्षण किया। क्रू लॉबी में चालकों से बाचतीत की। चालकों ने डांगुवापोसी क्रू लॉबी में होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। इस दौरान वे विभिन्न कार्यालयों में जाकर कार्यशैली का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।