ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरडीआरएम ने राउरकेला में चलाया स्वच्छता अभियान

डीआरएम ने राउरकेला में चलाया स्वच्छता अभियान

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतिम दिन मंडल के राउरकेला स्टेशन जाकर सफाई अभियान...

डीआरएम ने राउरकेला में चलाया स्वच्छता अभियान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 02 Oct 2023 02:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतिम दिन मंडल के राउरकेला स्टेशन जाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ मंडल के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सुबह दस बजे से शुरू हुए इस सफाई अभियान की शुरुआत राउरकेला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से शुरू की गयी। डीआरएम एजे राठौड़ के साथ साथ तमाम रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी हाथों में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर की सफाई शुरू की। मुख्य द्वार के सड़क से लेकर स्टेशन तक झाड़ू पोछा लगाया गया और कचरों को एक जगह एकत्रित कर कूड़ेदान में फेंका गया।
इसके बाद डीआरएम राउरकेला स्टेशन के साईकिल स्टैंड गये वहां का नजारा देख डीआरएम आग बबूला हो गए। रेलवे के साईकिल स्टैंड में गंदगी का ढेर था। साईकिल स्टैंड के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आई। इसके बाद उन्होंने साईकिल स्टैंड के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने कहा की रेलवे ने उन्हें साईकिल स्टैंड सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि परिसर की देखरेख और साफ सफाई के लिए भी दी है। इसके बाद राउरकेला कमर्शियल इंस्पेक्टर टीके मंडल को डीआरएम एजे राठौड़ ने साईकिल स्टैंड के ठेकेदार पर अधिकतम जुरमाना लगाने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डीआरएम जब पार्सल कार्यालय गए तो यहाँ भी कूड़े कचरे का ढेर देखा। नियमित सफाई नहीं होने से पार्सल कार्यालय भी गंदगी से भरा रहता है। यह देख डीआरएम ने मौके पर ही राउरकेला कमर्शियल इंस्पेक्टर टीके मंडल सहित वाणिज्य विभाग के अन्य कर्मियों को फटकार लगाते हुए क्लास लगा दी। मालूम रहे की राउरकेला स्टेशन के साईकिल स्टैंड की कुव्यवस्था से आम रेल यात्री कई सालों से परेशान हैं। कई बार इसकी शिकायत भी आला अधिकारीयों से हुई लेकिन साईकिल स्टैंड के ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े