विद्यालय भवन निर्माण व बूथ स्थानांतरण की मांग
बंदगांव भाग दो की जिला परिसद सदस्य बसंती पूर्ति ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। भालूपानी पंचायत के नवादा प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्माण में देरी और मतदान केंद्र स्थानांतरण से कम मतदान की समस्या बताई।...
बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव भाग दो की जिला परिसद सदस्य बसंती पूर्ति ने उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंप कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। इसमें प्रखंड के भालूपानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नवादा में छह कमरों का भवन का नवनिर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग 56 लाख की लागत से अधिक्षण अभियंता भवन निर्माण विभाग, छोटानागपुर मंडल रांची से ई०-निविदा द्वारा निर्माण कार्य किया जाना था। परन्तु बिना किसी उचित कारण के ही अब तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया है, चुंकि विद्यालय जर्जर अवस्था और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लोकसभा चुनाव 2024 में प्राथमिक विद्यालय नवादा में मतदान केन्द्र (44) बनाया गया था। परन्तु प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यहां के मतदान केन्द्र को 9 किमी दूर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामुडीह में स्थानान्तरित किया गया। जिस कारण इस मतदान केन्द्र में बहुत कम मतदान हुआ। जिप सदस्य ने बताया कि नवादा स्कूल में कुल वोटर्स 1223 है। नवादा मतदान केंद्र छोटा दामूडीह में स्थानांतरण होने के कारण लोकसभा चुनाव में कुल वोटिंग 368 हुआ। जिसको लेकर जिप सदस्य बसंती पुर्ती ने उपायुक्त से जाँच कर स्कूल भवन शुरु करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।