ग्राम सभा में हुई विभिन्न समस्याओं पर चर्चा
मनोहरपुर प्रखंड के सिरका गांव में मुंडा विजय तांती की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा...

मनोहरपुर। मनोहरपुर प्रखंड के सिरका गांव में मुंडा विजय तांती की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें गांव में मोबाईल टावर की स्थापना, स्वास्थ्य सेवा, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, शिक्षकों की कमी, पीडीएस दुकान एवं आंगनबाड़ी में टीकाकरण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जायेगा और समस्याओं का समाधान कराने की मांग की जायेगी। बैठक में मुख्य रुप से करमी लोहार, चारी एक्का, गईंदी तिग्गा, हेलेन तिग्गा, संजू तांती, सीमा एक्का, बुधोन मिंज, फरदीन एक्का, सुशील लुगून, सुमन कुजूर, सुकुमुनी तिग्गा, जुनिका तिग्गा, सुमरी तिग्गा, आनंदिता लुगून, सुहांति होरो, बसंती तिग्गा, चाकी वड़ा सहित कई लोग शामिल थे।
