ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरट्रेन से 290 बोरी चावल चोरी मामले की जांच करने पहुंचे डीआईजी

ट्रेन से 290 बोरी चावल चोरी मामले की जांच करने पहुंचे डीआईजी

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर आठ जनवरी को मालगाड़ी से चोरी हुए 290 बोरी चावल चोरी मामले की जांच करने के लिए आरपीएफ के आईजी एस के मिश्रा शनिवार को झारसुगुड़ा...

ट्रेन से 290 बोरी चावल चोरी मामले की जांच करने पहुंचे डीआईजी
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSun, 19 Jan 2020 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर आठ जनवरी को मालगाड़ी से चोरी हुए 290 बोरी चावल चोरी मामले की जांच करने के लिए आरपीएफ के आईजी एस के मिश्रा शनिवार को झारसुगुड़ा पहुंचे, आईजी कोलकाता से सीधे झारसुगुड़ा पहुंचे और दिन भर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ के साथ साथ जीआरपी के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। बता दे कि इस मामले में पहले ही इंसपेक्टर सहित आरपीएफ के अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं इसी मामले में आईजी और कमानडेंट का तबादला होने की भी बात कही जा रही है। रेलवे बोर्ड की टीम ने भी किया मामले की जांच झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से हुई चावल चोरी और बामड़ा रेलवे स्टेशन से कॉपर तार चोरी मामले की जांच रेलवे बोर्ड से आये डीजी की स्पेशल दो सदस्यीय टीम ने जांच पड़ताल की। खबर है कि पिछले कुछ दिनों से डीजी की स्पेशल टीम राउरकेला, बंडामुंडा और झारसुगुडा़ में कैंप किये हुये है और आरपीएफ से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। ओडिशा पुलिस ने क्राईम ब्रांच को सौंपा चावल चोरी का मामला झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर चावल चोरी मामले में आरपीएफ और जीआरपी के आमने सामने आने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच के लिए ओडिशा पुलिस द्वारा मामले की जांच क्राईम ब्रांच को सौंप दी गई है। रांची एफसीआई की टीम पहुंची झारसुगुड़ा झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से चोरी 290 बोरी चावल में 288 बोरी चावल को जीआरपी ने बरामद कर लिया है। इसके बाद इसकी सूचना एफसीआई रांची को दे दी गई है। इसके बाद रांची के एफसीआई गोदाम के अधिकारी झारसुगुड़ा पहुंचे और मामले में की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी। बता दे कि एफसीआई के अधिकारियों ने 290 बोरी चावल चोरी होने की शिकायत की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें