ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबंद पड़ी पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की मांग

बंद पड़ी पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की मांग

चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की...

बंद पड़ी पेसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 24 Nov 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोग रेल अधिकारियों से मिल यात्रियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए जल्द पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन चक्रधरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जॉनी के नेतृत्व में चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष पाठक से मिला। इस दौरान सीनियर डीसीएम को एक मांग पत्र सौंपते हुए सवारी गाड़ी टाटानगर से बिलासपुर एवं टाटानगर से नागपुर तक चलने वाली जो पिछले से दो वर्षों से बन्द रखा गया है, जिससे आसपास के छोटे स्टेशनों के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अत: दोनों सवारी गाड़ियों का परिचालन जनहित में जल्द शुरू किया जाए। इसके अलावा टाटानगर से राउरकेला तक चलने वाली स्टाफ शटल ट्रेन जो केवल रेल कर्मचारियों के लिए है, उसमें आम यात्रियों के लिए तीन अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जाए। साथ ही कहा गया कि लोको फुटओवर ब्रिज जो पिछले ढाई वर्षों से आम राहगीरों के लिए बन्द है, जब तक नया ब्रिज नहीं बन जाता, तब तक वर्तमान ब्रिज को पुन: चालू किया जाए। अंजुमन के अध्यक्ष जॉनी ने बताया कि वार्ता के दौरान सीनियर डीसीएम ने बताया कि रैक की कमी के कारण पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने में विलंब हो रहा है। रैक उपलब्ध होते ही रेलवे इस दिशा में काम करेगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य संरक्षक हाजी अरशद अहमद खान, हाजी अब्दुल हकीम आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें