Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरDemand to give revenue village status to Vangram

वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग

पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कारिका में वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक...

वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 4 Aug 2024 08:30 PM
हमें फॉलो करें

बंदगांव, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र कारिका में वनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने बताया की वनग्राम को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिये जाने के कारण कई प्रकार की सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। खासकर वनग्रामों में निवास करने वाले स्कूली बच्चों के जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही वनग्राम में पेयजल, बिजली, सड़क, आंगनबाड़ी केंद समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि वनग्राम को राजस्व गांव घोषित करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांगपत्र दिया गया है। आप लोगों की समस्या को डीसी के यहां रखकर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इस मौके पर गोपाल मुंडा, विजय दिग्गी, बिरसा मुंडा, सावन पूर्ति, सुखराम मुंडा, गंगु मुंडा, मोटाय मुंडा, उम्बल मुंडा समेत वनग्राम के अन्य ग्रामीण मोजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें