ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सौंपा मांग पत्र

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सौंपा मांग पत्र

बंदगांव प्रखंड की हुडांगदा पंचायत के लखीराम साई के ग्रामीण मुंडा मंगल सरदार के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी अन्न्य मित्तल को मिलकर एक मांग पत्र...

ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर सौंपा मांग पत्र
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरWed, 28 Sep 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंदगांव प्रखंड की हुडांगदा पंचायत के लखीराम साई के ग्रामीण मुंडा मंगल सरदार के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी अन्न्य मित्तल को मिलकर एक मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने डीसी को सौंपे मांग पत्र में कहा हैं कि खतियान के अनुसार ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा हैं। इसका मुख्य कारण हैं भरंडीहा मौजा के थाना नम्बर 614 के खाता नम्बर 98, 102, 16, 17, 146, 147 में 1964 के सर्वे में जाति भूमिज के स्थान पर खतियान में जाति सरदार लिखा गया हैं। जिस कारण अब ऑन लाइन जाति प्रमाण पत्र बच्चों का नहीं बन पा रहा हैं। इससे पूर्व 1932 के सर्वे में खतियान में जाति भूमिज लिखा हुआ था जो सही हैं। यहां ऐसे 40 परिवार हैं जिनका खतियान में सरदार लिखा हुआ हैं। उनके बच्चों का ऑन लाइन जाति मौके पर उपमुखिया हेमलता सरदार समेत काफी संख्या महिलाएं उपस्थित थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें